ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रवींद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए है। जडेजा ने गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफायर 1 मैच के दौरान आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। जडेजा के बाद इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के गेंदबाज अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने 112 विकेट लिए हैं।
स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा ने गुजरात के बल्लेबाज दसून शनाका का विकेट लेकर आईपीएल में 150 विकेट पूरे किए। इसके साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग में 1000 से ज्यादा रन और 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने शनाका के बाद डेविड मिलर को भी पवेलियन भेजा था, जिससे गुजरात की टीम दबाव में पहुंच गई थी। जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए।
बतौर ऑलराउंडर आईपीएल में 150 विकेट और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वह 225 मैचों में आईपीएल में 2677 रन बना चुके हैं और 151 विकेट ले चुके हैं। इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 1560 रन बनाए हैं। सुनील नरेन 1045 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल में बाएं हाथ के गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट:
150 – रवींद्र जडेजा
112 – अक्षर पटेल
106 – आशीष नेहरा
105 – ट्रेंट बोल्ट
102 – जहीर खान
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स पहले क्वालीफायर में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स को 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। चेन्नई ने गुजरात के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में गुजरात 157 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गयी है जहां वह पांचवीं बार खिताब जीतने के लिए 28 मई को अपनी दावेदारी पेश करेगी। गुजरात को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वालीफायर के रूप में एक और मौका मिलेगा, जहां उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स या मुंबई इंडियन्स में से किसी एक से होगा।