आईपीएल 2023 का आगाज होने से पहले टूर्नामेंट में कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल सामने आए हैं। एक तरफ जहां दुनियाभर की तमाम स्पोर्ट्स अथॉरिटी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बावजूद खिलाड़ी को खेलने की अनुमती दे रही है, वहीं आईपीएल में पुराने प्रोटोकॉल को जारी रखने का ऐलान किया गया है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे कम से कम 7 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा और दो आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह टीम के साथ जुड़ सकेगा। यह नियम खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ पर भी लागू होते हैं।
Multan Sultans vs Lahore Qalandars Final : लाहौर कलंदर्स लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन, रोमांचक फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स को फिर हराया
आईपीएल के चिकित्सा दिशानिर्देश जो इस सप्ताह फ्रेंचाइजी को दिए गए थे, उसके अनुसार ‘हालांकि भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट आई है, फिर भी हमें उभरते हुए तनावों से सावधान रहना होगा, जो नियमित अंतराल पर चिंता का विषय बन रहे हैं।’
इसमें आगे कहा गया है ‘पॉजिटिव मामलों को अधिकतम सात दिनों के लिए आइसोलेट किया जाएगा। आइसोलेशन की अवधि के दौरान पॉजिटिव मामलों को किसी भी मैच या किसी भी प्रकार की गतिविधि/इवेंट में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।’
बांग्लादेश ने पहले वनडे में आयरलैंड पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की, शाकिब अल हसन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
आईपीएल ने बताया कि परीक्षण केवल उन लोगों के लिए किया जाएगा जिनमें वास्तव में कोविड-19 के लक्षण दिखेंगे। टूर्नामेंट में भाग ले रहा कोई भी व्यक्ति अगर 7 दिन के बाद भी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे टीम से जुड़ने से 12 घंटे पहले तक दो नकारात्मक परीक्षण देने होंगे।
पिछले साल अगस्त में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा भारत के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के टी20 फाइनल में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद मैच खेलने वाली पहली क्रिकेटर बनीं।
कुछ महीने बाद मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में चुना गया था हालांकि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। वहीं जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नए साल के टेस्ट की पहली सुबह कोवि़ड-19 लक्षणों की सूचना दी, टॉस से पहले सकारात्मक परीक्षण किया, लेकिन वह मैच खेले।
RCB vs GG : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 8 विकेट से हराया, सोफी WPL का पहला शतक जड़ने से चूकी
ICC ने खिलाड़ियों को पिछले साल इंग्लैंड में CWG और ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्व कप सहित वैश्विक आयोजनों में मैचों में भाग लेने की अनुमति दी है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि क्या यह इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उसी प्रक्रिया को बरकरार रखेगा।