IPL 2023 It is difficult for CSK captain MS Dhoni to play against Sunrisers Hyderabad gave such indication

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

Indian Premier League 2023 (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अभी तक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हर एक मैच खेले हैं, लेकिन अगले मैच में वह आराम लेते नजर आ सकते हैं। सीएसके को अपना अगला मुकाबला शुक्रवार (21 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। इसके बाद एक दिन के ब्रेक के बाद सीएसके को इसी मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपना सातवां मैच खेलना है। धोनी की जगह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेवोन कॉनवे विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। दरअसल सीएसके के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉनवे की विकेटकीपिंग के लिए धोनी उनकी मदद करते नजर आ रहे हैं। धोनी इस आईपीएल में घुटने की चोट से जूझते नजर आए हैं, ऐसे में उनको इस तरह से एक मैच का आराम दिया जा सकता है।

आने वाले कुछ दिनों में हर मैच हर टीम के लिए बहुत ज्यादा अहम होने वाला है, ऐसे में धोनी के साथ सीएसके ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहेगा। धोनी को अगर आराम मिलता है, तो कप्तानी बेन स्टोक्स कर सकते हैं, जिनकी वापसी लगभग तय नजर आ रही है।

धोनी को हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर की तरह सीएसके उतार सकता है, जिससे जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हों, लेकिन सीएसके के प्रैक्टिस सेशन के वीडियो देखकर ऐसा कम ही लग रहा है कि धोनी इस मैच में कप्तानी करने उतरेंगे। मुंबई इंडियंस भी ऐसा कर चुका, रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी, जबकि रोहित इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग के लिए आए थे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी ऐसा किया है। फाफ डुप्लेसी की जगह विराट कोहली कप्तानी करेंगे, जबकि वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने उतरे।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!