Breaking

IPL 2023 Leg spinner Amit Mishra equals Lasith Malinga to become fourth highest wicket taker in IPL

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा शनिवार को श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। मिश्रा ने ये उपलब्धि आईपीएल 2023 के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान हासिल की। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर का विकेट लेकर उन्होंने लसिथ मलिंगा के 170 आईपीएल विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने से पहले मिश्रा डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। 

अमित मिश्रा ने आईपीएल में 158 मैचों में 170 विकेट लिए हैं। लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट है। पूरे आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लसिथ मलिंगा ने 2009 से 2019 के बीच में 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। अश्विन 159 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 137 मैचों में 177 विकेट लिए हैं। 

केएल राहुल ने अपने नाम दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल 2023 में लगातार मैचों में खेले मेडन ओवर

कप्तान हार्दिक पंड्या की संयम और आक्रामकता से भरी अर्धशतकीय पारी और अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा के आखिरी ओवर के कमाल से गुजरात टाइटंस ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स पर सात रन की रोमांचक जीत दर्ज की। हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल हैं। इसके बावजूद गुजरात छह विकेट पर 135 रन ही बना पाया।

लखनऊ के लिए अच्छी शुरुआत के बावजूद आखिरी ओवरों में लचर बल्लेबाजी के कारण यह स्कोर भी बड़ा बन गया और उसकी टीम आखिर में सात विकेट पर 128 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से कप्तान केएल राहुल 61 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसने आठ चौके शामिल हैं। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!