Breaking

IPL 2023 Manish Pandey become seven players to feature in at least one game in every season of IPL

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मनीष पांडे को आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में खेलने का मौका मिल गया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर रहे हैं। प्लेइंग इलेवन में नाम शामिल होने के साथ ही मनीष पांडे ने इतिहास रच दिया है और अब वह एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। आईपीएल के हर सीजन में अब तक कम से कम एक मैच खेलने वाले मनीष पांडे सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। 

2008 में भारत की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किया था। वह इसके बाद अपने अंडर-19 कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए और दो साल तक टीम से जुड़े रहे।

2011 में मनीष पांडे पुणे वॉरियर्स में पहुंचे और वहां तीन साल तक रहे। आईपीएल 2014 मेगा नीलामी में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और 2017 तक टीम से जुड़े रहे। उन्होंने 2014 में कोलकाता को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे को 11 करोड़ में खरीदा था। आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीद और फिर आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। 

यशस्वी जायसवाल ने खलील अहमद के ओवर में ठोके पांच चौके, पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए हैं। उसने मिचेल मार्श, अमन खान और सरफराज खान की जगह रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे और ललित यादव को शामिल किया। मनीष डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। 

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!