ऐप पर पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान कैप्टन कूल एमएस धोनी अपना आपा खोते हुए नजर आए।
राजस्थान की पारी के 16वें ओवर के दौरान दूसरी गेंद हेटमायर के पैड पर लगते हुए विकेट के पीछे गई। धोनी ने चालाकी दिखाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया लेकिन बीच में गेंदबाज मतीशा पथिराना आ गए और उन्होंने गेंद को बीच में ही पकड़ लिया, जिसे देखकर एमएस धोनी उनपर चिल्लाते हुए नजर आए और इशारों में ये भी बताया कि वह गेंद को दूसरे छोर पर थ्रो मार रहे थे।
मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पांच विकेट पर 202 रन बनाए। जायसवाल ने 43 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से 77 रन की पारी खेलने के अलावा जोस बटलर (27) के साथ पहले विकेट के लिए 86 जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद रॉयल्स की टीम राह से भटकती लग रही थी। ध्रुव जुरेल (15 गेंद में 34 रन, तीन चौके, दो छक्के) और देवदत्त पडिक्कल (13 गेंद में नाबाद 23, चार चौके) ने हालांकि पांचवें विकेट के लिए 20 गेंद में 48 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।