ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के शुरू होने का इंतजार खत्म होने वाला है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को दो कप्तान (रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी) मिलकर भी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में नाकामयाब रहे थे और टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही। चेन्नई की टीम आईपीएल 2022 में 14 मैच में से सिर्फ चार मैच जीत सकी थी। हालांकि अब नया सीजन आ गया है तो चेन्नई की टीम एक नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार है। पहले मैच में धोनी के खेलने पर संशय बरकरार है लेकिन अगर वह मैच में खेलते हैं, तो वह विराट कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों के एक स्पेशल क्लब में शामिल होने के करीब हैं।
41 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आज तक लीग के सभी 15 सत्रों में खेला है। उनके पास इस सीजन 5000 आईपीएल रन पूरा करने का मौका है। इसके लिए उनको सिर्फ 22 रन की दरकरार है। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह 5000 आईपीएल रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे।
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाने वाले एमएस धोनी ने 234 मैचों में 4978 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि धोनी अभी तक शतक नहीं लगा सके हैं, ऐसे में वह अपने आखिरी आईपीएल में ये कमी भी पूरा करने उतरेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।
GT vs CSK Probable Playing XI IPL 2023: गुजरात और चेन्नई के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं होगें ये
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में 22 रन बनाते ही धोनी 5 हजार रन पूरा करने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले केवल विराट (6624), शिखर धवन (6244), डेविड वॉर्नर (5881), रोहित शर्मा (5879), सुरेश रैना (5528) और एबी डिविलियर्स (5162) ही 5000 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं।