IPL 2023 MS Dhoni scolded Deepak Chahar before giving autograph watch video

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के नाम रहा। आईपीएल 2023 का सफर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स वर्सेस सीएसके मुकाबले के साथ शुरू हुआ था और इसी मुकाबले के साथ आखिरकार खत्म हुआ। पहले और आखिरी मैच में जो अंतर था, वह मैच रिजल्ट का था। आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच गुजरात टाइटन्स ने जीता था, वहीं खिताबी मुकाबला सीएसके ने अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुजरात टाइटन्स के इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तीन रन के स्कोर पर जीवनदान दिया था। चाहर ने जब कैच टपकाया था, तब मैदान पर तो उन्हें धोनी से डांट नहीं मिली, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उन्हें कैप्टन कूल ने फटकार लगा दी।

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चाहर धोनी के पास ऑटोग्राफ लेने गए हुए हैं और धोनी ने उन्हें जर्सी पर ऑटोग्राफ देने से पहले ड्रॉप कैच के लिए ताने दिए। इस वीडियो में राजीव शुक्ला भी नजर आ रहे हैं। अब धोनी क्या बोल रहे हैं, वह तो साफ नहीं है, लेकिन जिस तरह से वह इशारा कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह चाहर को ड्रॉप कैच के लिए ही खरी-खोटी सुना रहे हैं।

दो गेंद पर 10 रन, क्या चल रहा था जडेजा के दिमाग, खुद किया एक्सप्लेन

धोनी ने जडेजा को उठाया, जीत के जश्न का वीडियो ऐसा कि बार-बार देखेंगे

चाहर ने हार नहीं मानी और डांट खाने के बाद भी धोनी से अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ लेकर ही माने। सीएसके ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया। यह सीएसके का पांचवा आईपीएल खिताब है। सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!