ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गेंद से शानदार लय में नजर आए। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जडेजा ने तीन विकेट लेते हुए किफायती गेंदबाजी की। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दौरान रविंद्र जडेजा विपक्षी टीम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पर भड़के हुए दिखे। हालांकि कुछ देर बाद एमएस धोनी ने जडेजा के गुस्से को शांत भी कराया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में रविंद्र जडेजा अपना आखिरी डाल रहे थे। इस दौरान मयंक अग्रवाल का एक शॉट सीधे उनकी तरफ आया, जडेजा ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को लपका, लेकिन इस बीच हेनरिक क्लासेन सामने आ गए, जिससे जडेजा के हाथ में आई हुई गेंद उनसे टकराने के बाद नीचे गिर गई। क्लासेन की वजह से कैच छूटने से जडेजा काफी गुस्से में भी दिखे। कैच छूटने के बाद जडेजा कुछ देर तक ग्राउंड पर ही बैठे रहे और जब उठे तो वह ग्राउंड पर पैर मारकर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए। हालांकि क्लासेन जानबूझकर गेंद और जडेजा के बीच में नहीं आए, शॉट इतना तेज आया कि उन्हें हिलने तक का मौका नहीं मिला।
जडेजा और क्लासेन के बीच कहा सुनी भी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को दखल देना पड़ गया। इस ओवर में जडेजा काफी आक्रामक नजर आए और आखिर में वह मयंक अग्रवाल को आउट करके मैच में अपना तीसरा विकेट लेने में कामयाब हुए। धोनी ने बिजली की रफ्तार से मयंक अग्रवाल को स्टपिंग किया। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान एमएस धोनी जडेजा से मिले और उनका गुस्सा शांत कराते हुए नजर आए।
दिल्ली कैपिटल्स का खोया हुआ सामान मिला, आरोपी पकड़ा गया; डेविड वॉर्नर ने की पुष्टि
डेवोन कॉनवे (77 नाबाद) और ऋतुराज गायकवाड (35) की सलामी जोड़ी के बीच 87 रन की बहुमूल्य भागीदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की। चेपॉक स्टेडियम पर सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 134 रन बनाए। 135 रन के बौने लक्ष्य का पीछा करते हुये चेन्नई ने ठोस शुरूआत की और मात्र तीन विकेट खोकर आठ गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।