IPL 2023 Orange and Purple Cap contenders changed on Sunday now these Indian players are on top

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर रविवार को बदल गए। 30 अप्रैल को डबल हैडर देखने को मिला, जहां पहले मैच के बाद पर्पल कैप का दावेदार बदला तो वहीं दूसरे मैच के बाद ऑरेंज कैप होल्डर एक युवा भारतीय बल्लेबाज बन गया। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी अब आईपीएल 2023 में भारतीय खिलाड़ी ही हैं। खास बात यह है कि ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के जो दावेदार इस समय में वह दोनों अनकैप्ड इंडियन हैं। 

आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप की बात करें तो यह अब राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के सिर पर सज गई है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली और वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने 9 पारियों में 428 रन बनाए। दूसरे नंबर पर आरसीबी के ओपनर फाफ डुप्लेसिस हैं, जिन्होंने अब तक 422 रन बनाए हैं और सीएसके के ओपनर डेवन कॉनवे 414 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज आईपीएल के 16वें सीजन में 400 से ज्यादा रन नहीं बना सका। चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ (354) और पांचवें नंबर पर शुभमन गिल और विराट कोहली हैं, जिन्होंने 333-333 रन बनाए हैं। 

IPL 2023 के ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

428 रन – यशस्वी जायसवाल

422 रन – फाफ डुप्लेसिस

414 रन – डेवन कॉनवे

354 रन – रुतुराज गायकवाड़

333 रन – शुभमन गिल और विराट कोहली

वहीं, अगर बात पर्पल कैप की बात करें तो इस पर कब्जा अब सीएसके के पेसर तुषार देशपांडे का है, जिन्होंने 17 विकेट अब तक 9 मैचों में निकाले हैं। पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह इस मामले में दूसरे पायदान हैं, जिनके नाम 9 मैचों में 15 विकेट हैं। लिस्ट में तीसरा नाम भारत के ही एक और गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है। वे अब तक 8 मैचों में 14 शिकार कर चुके हैं। इतने ही विकेट गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद खान ने चटकाए हैं। पर्पल कैप की रेस में पांचवां नाम आर अश्विन का है, जो अब तक 9 मैचों में 13 सफलताएं राजस्थान रॉयल्स को दिला चुके हैं। 

IPL 2023 के पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

17 विकेट – तुषार देशपांडे

15 विकेट – अर्शदीप सिंह

14 विकेट – मोहम्मद सिराज

14 विकेट – राशिद खान

13 विकेट – आर अश्विन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!