IPL 2023 Orange Cap contenders not change but purple cap hold by Mohammed Shami after 4 Wicket haul vs Delhi Capitals

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मंगलवार 2 मई को खेले गए IPL 2023 के 44वें मैच के बाद Orange Cap की रेस में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है, लेकिन Purple Cap की रेस में भारत के ही एक दिग्गज खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया है। पर्पल कैप की रेस में जो टॉप 5 गेंदबाज हैं, उनमें चार भारतीय हैं, ये बहुत अच्छी बात है। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इसमें चार तेज गेंदबाज हैं, जिनमें से दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलने वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार विकेट चटकाकर मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम कर ली है। उन्होंने 11 रन देकर 4 विकेट निकाले थे। इसी वजह से हार के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

आईपीएल 2023 के ऑरेंज कैप के पांच दावेदारों की बात करें तो इस लिस्ट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आरसीबी के ओपनर फाफ डुप्लेसिस अभी भी शीर्ष पर विराजमान हैं, जिन्होंने 466 रन 9 मैचों में बनाए हैं। लिस्ट में दूसरा नाम राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का है, जो 9 पारियों में 428 रन बना चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवन कॉनवे 414 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, विराट कोहली ने अब तक 9 मैचों में 364 रन बनाए हैं। वे चौथे पायदान पर हैं और रुतुराज गायकवाड़ 354 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। शुभमन गिल (339) और डेविड वॉर्नर (308) के पास आगे निकलने का मौका था, लेकिन वे मंगलवार को फेल साबित हुए। 

IPL 2023 ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

466 रन – फाफ डुप्लेसिस

428 रन – यशस्वी जायसवाल

414 रन – डेवन कॉनवे

364 रन – विराट कोहली

354 रन – रुतुराज गायकवाड़

IPL 2023 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स की जीत से नहीं पड़ा फर्क, गुजरात समेत ये टीमें हैं टॉप 4 में

अगर आईपीएल के 16वें सीजन के पर्पल कैप के पांच बड़े दावेदारों की बात करें तो अब मोहम्मद शमी 17 विकेटों के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इतने ही विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर तुषार देशपांडे ने हासिल किए हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट और एवरेज शमी के मुकाबले खराब है। लिस्ट में तीसरा नाम मोहम्मद सिराज का है, जो 9 मैचों में 15 विकेट निकाल चुके हैं। इतने ही विकेट जीटी के स्पिनर राशिद खान ने निकाले हैं और पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह को भी इतनी ही सफलताएं मिली हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने सीजन के 9-9 मैच खेल लिए हैं। 

IPL 2023 पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट

17 विकेट – मोहम्मद शमी 

17 विकेट – तुषार देशपांडे 

15 विकेट – मोहम्मद सिराज

15 विकेट – अर्शदीप सिंह

15 विकेट – राशिद खान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!