ऐप पर पढ़ें
IPL 2023 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस हर रोज दिलचस्प होती जा रही है। आईपीएल के 16वें सीजन के 24 मैच खेले जा चुके हैं और कोई एक खिलाड़ी ऐसा नहीं है, जो लगातार ऑरेंज या पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर हो। खासकर ऑरेंज कैप की रेस सबसे ज्यादा रोमांचक है, जहां हर दिन नया खिलाड़ी शीर्ष पर पहुंच जाता है। इस समय फाफ डुप्लेसिस सबसे ऊपर हैं और गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया हुआ, लेकिन शीर्ष पर विराजमान और टॉप 5 में शामिल खिलाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है।
ऑरेंज कैप होल्डर की बात करें तो फाफ डुप्लेसिस आईपीएल 2023 में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 5 पारियों में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। फाफ ने आरसीबी के लिए 259 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वेंकटेश अय्यर अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 234 रन और तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जो वेंकटेश से एक रन पीछे हैं। धवन ने एक पारी कम खेली है। वहीं, चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर और पांचवें नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 228-228 रन बनाए हैं। विराट टॉप 5 से बाहर हो गए हैं।
IPL 2023 Orange Cap Full List के लिए क्लिक करें
259 रन – फाफ डुप्लेसिस
234 रन – वेंकटेश अय्यर
233 रन – शिखर धवन
228 रन – डेविड वॉर्नर
228 रन – शुभमन गिल
IPL 2023 Points Table में बड़ा उलटफेर, CSK ने मारी लंबी छलांग; ये 3 टीमें फिसलीं
गेंदबाजों की बात करें तो पर्पल कैप अभी भी युजवेंद्र चहल के पास है, लेकिन अच्छी बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के पेसर तुषार देशपांडे ने टॉप 5 में एंट्री कर ली है। चहल पहले, मार्क वुड दूसरे और राशिद खान तीसरे पायदान पर हैं। इन तीनों गेंदबाजों के नाम अब तक आईपीएल 2023 में 11-11 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मोहम्मद शमी ने पांच मैचों में अब तक 10 विकेट निकाले हैं और सीएसके के पेसर तुषार देशपांडे ने भी 10 विकेट पांच पारियों में निकालकर टॉप 5 में प्रवेश कर लिया है।
IPL 2023 Purple Cap Race
11 विकेट – युजवेंद्र चहल
11 विकेट – मार्क वुड
11 विकेट – राशिद खान
10 विकेट – मोहम्मद शमी
10 विकेट – तुषार देशपांडे