ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस बार इस टी20 लीग में एकदम अलग रोल में नजर आने वाले हैं। स्टीव स्मिथ इस बार मैदान से नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स से चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। आईपीएल 2022 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले स्मिथ ने आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम ही नहीं दिया था। आईपीएल के आगाज से कुछ दिन पहले स्मिथ ने बताया कि वह इस टी20 लीग में अलग रोल में नजर आने वाले हैं। आईपीएल में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भी वह जुड़े रह चुके हैं।
धोनी के आईपीएल फ्यूचर पर रोहित शर्मा की भविष्यवाणी, अभी इतने फिट…
स्मिथ ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ को लेकर प्रिडिक्शन दिया है, उन्होंने बताया है कि कौन सी चार टीमें इस साल प्लेऑफ में पहुंचेंगी। इस लिस्ट में स्मिथ ने पिछले साल की उप-विजेता राजस्थान रॉयल्स को जगह नहीं दी है, इसके अलावा पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी स्मिथ ने प्लेऑफ में नहीं पहुंचाया है।
GT ने कैसे डेब्यू सीजन में ही जीता खिताब, जयंत ने उठाया राज से पर्दा
स्मिथ ने जिन चार टीमों पर दांव लगाया है, वे हैं चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराइजर्स हैदराबाद। इन चार में से पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स ही प्लेऑफ में पहुंच पाई थीं। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स 9वें पायदान पर रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद आठवें पायदान पर रही थी।