IPL 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। सीजन-16 के अभी तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं, मगर ना तो अधिकारिक रूप से कोई टीम प्लेऑफ में कदम रख पाई है और ना ही कोई टीम पूर्ण तरीके से टूर्नामेंट से बाहर हुई है। हालांकि बुधवार रात दिल्ली कैपिटल्स की सीजन की 7वीं हार ने उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका जरूर दिया है। दरअसल, डीसी इस हार के बाद 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। दिल्ली को लीग स्टेज में अभी दो और मैच खेलने हैं, अगर वह यह दोनों मुकाबले जीतती भी है तो अधिकतम 14 ही अंकों तक ही पहुंच पाएगी। जिस तरह का अभी तक यह सीजन रहा है उससे देखते हुए 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचना काफी कठिन लग रहा है। वहीं डीसी का नेट रन रेट भी -0.605 का है जो अन्य टीमों के मुकाबले काफी खराब है।
कभी सोचा है CSK के केस में ऐसा क्यों नहीं होता? आकाश चोपड़ा ने खोला धोनी की सफलता का राज
ऐसा ही कुछ हाल आने वाले दिनों में अन्य 5 टीमों का भी हो सकता है। जी हां, सीजन के बढ़ते रोमांच के बीच पांच टीमें ऐसी हैं जो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। यहां से उन्हें एक हार दिल्ली कैपिटल्स की लिस्ट में शामिल करेगी जो अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। आइए जानते हैं इनके बारे में-
युजवेंद्र चहल क्या आज आईपीएल में रचेंगे इतिहास? इन खिलाड़ियों के पास भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने का मौका
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन की अगुवाई वाली इस टीम का टूर्नामेंट में आगाज तो शानदार रहा था, मगर पिछले 6 में से 5 मैच हारकर टीम की स्थिति हाफी खराब हो गई है। राजस्थान के 11 मैचों में 10 अंक है, अगर उन्हें 16 प्वाइंट्स तक पहुंचना है तो यहां से उन्हें हर एक मैच जीतना होगा। राजस्थान रॉयल्स के अन्य तीन मुकाबले क्रमश: कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स से हैं।
IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज, पहले दो नंबर पर RCB के डुप्लेसी और मैक्सवेल
कोलकाता नाइट राइडर्स
टूर्नामेंट की खराब शुरुआत के बाद नीतिश राणा की केकेआर ने काफी हद तक लय पकड़ ली है। कोलकाता के भी 11 मैचों में 10 अंक हैं और उनकी स्थिति भी राजस्थान रॉयल्स के जैसी ही है। यहां से एक हार उन्हें भी 16 अंकों तक पहुंचने से रोक देगी। केकेआर के अगले तीन मैच क्रमश: राजस्थान रॉयसल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स से हैं।
धोनी के रिकॉर्ड के बेहद नजदीक उनका ये शागिर्द, बन सकता है सीएसके का सबसे बड़ा मैच विनर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल पर टिकी इस टीम पर भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। एमआई के खिलाफ मिली हार के बाद अब आरसीबी भी अधिकतम 16 अंकों तक पहुंच सकती है। बैंगलोर के 11 मैचों में 10 अंक है और वह भी यहां से एक और हार बर्दाश नहीं कर सकती। आरसीबी के अगले तीन मुकाबले क्रमश: राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से हैं।
रिंकू सिंह को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, वो दिन दूर नहीं जब वह टीम इंडिया के लिए खेलेगा
पंजाब किंग्स
शिखर धवन की अगुवाई वाली इस टीम का सफर हार जीत से भरा हुआ रहा है। शुरुआती दो मैचों को छोड़ दें तो पंजाब की टीम इस सीजन लगातार दो मुकाबले जीतने में सफल नहीं रही है। अब उनके खाते में भी 11 मैचों में 10 अंक है और वह भी यहां से सभी मैच जीतकर 16 अंकों तक ही पहुंच सकती है। पंजाब के अगले तीन मैच क्रमश: 2 दिल्ली कैपिटल्स और 1 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है।
IPL 2023 के पहले क्वॉलिफायर में भिड़ सकती हैं ये दो टीमें, समझें पूरा समीकरण
सनराइजर्स हैदराबाद
एडन मार्क्रम की एसआरअच का इस टूर्नामेंट में सफर अभी तक अच्छा नहीं रहा है। 10 में से 6 मैच हारकर टीम 9वें पायदान पर है। प्लेऑफ में उनका पहुंचना अन्य 4 टीमों के मुकाबले ज्यादा कठिन है। दरअसल, हैदराबाद को अधिकतम 16 प्वाइंट्स तक पहुंचने के लिए यहां से तीन नहीं बल्कि चार मैच जीतने होंगे। टीम इस सीजन लगातार एक बार हो लगातार दो मैच जीतने में सफल रही है। एसआरएच के अगले चार मुकाबले क्रमश: लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैं।
धोनी से बड़ा जौहरी और कोई नहीं, तराशा ऐसा हीरा जो आईपीएल में मचा रहा है धमाल
वहीं बात मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो, एमआई 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। यहां से रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड को प्लेऑफ में बने रहने के लिए दो मैच जीतने होंगे। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो, उनके 11 मैचों में 11 अंक है। अगर वह 2 मैच जीतती है तो 15 अंकों के साथ उनके क्वालीफाई करने के चांस अधिक हो जाएंगे। वहीं तीनों मैच जीतने पर वह 17 अंकों के साथ सीधा प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगा।
IPL 2023 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी दिल्ली कैपिटल्स? प्लेऑफ के बेहद नजदीक ये 2 टीम
हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में हैं। यहां से इन दोंनों टीमों का नॉक-आउट में पहुंचना तय माना जा रहा है।