ऐप पर पढ़ें
IPL 2023 Points Table में सोमवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि टॉप 4 में जो टीमें पहले थीं, वह इस मैच के बाद भी हैं। यहां तक कि लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार मिली, लेकिन टीम दूसरे स्थान से टस से मस नहीं हुई, क्योंकि नेट रन रेट एलएसजी का अन्य टीमों के मुकाबले काफी बेहतर है। हालांकि, इस जीत का फायदा आरसीबी को जरूर मिली है।
आईपीएल के 16वें सीजन की अंकतालिका में बैंगलोर की टीम अब छठवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इस मैच से पहले पंजाब किंग्स पांचवें स्थान पर थी, जो अब छठे पायदान पर है। इसके अलावा प्वाइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ। शीर्ष पर अभी भी गुजरात टाइटन्स है, जबकि दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स, तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स और चौथे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स विराजमान है।
क्या अफगानी खिलाड़ी है विवाद की असली जड़? पहले में कई और लीग में की है फाइट
अंकतालिका में सातवां स्थान मुंबई इंडियंस ने कब्जा रखा है और आठवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स विराजमान है। नौवां नंबर सनराइजर्स हैदराबाद का है और दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी यानी दसवें पायदान पर है। अभी तक सिर्फ एक टीम के खाते में 12 अंक हैं और ये टीम गुजरात टाइटन्स है। वहीं, 5 टीमों के खाते में 10-10 अंक हैं। इनमें लखनऊ, राजस्थान, चेन्नई, बैंगलोर और पंजाह है।
IPL 2023 Points Table