ऐप पर पढ़ें
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा मैच खराब रोशनी के कारण काफी देर तक रुका रहा। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए। पंजाब की पारी खत्म होने के बाद कोलकाता के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने के लिए बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे लेकिन खराब रोशनी और स्टेडियम में मौजूद लाइट के ऑन नहीं होने की वजह से दूसरी पारी को शुरू होने में 30 मिनट से ज्यादा का समय लगा।
इससे पहले श्रीलंका की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले भानुका राजपक्षे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
राजपक्षे (32 गेंदों पर 50 रन, पांच चौके, दो छक्के) और कप्तान शिखर धवन (29 गेंदों पर 40 रन, छह चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छा मंच सजाया था लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने इसके बाद रनों पर थोड़ा अंकुश लगाया जिससे पंजाब की टीम 200 रन तक नहीं पहुंच पाई।
उमेश यादव ने IPL 2023 में अंजाम दिया बड़ा कारनामा, ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर इस मामले में बने नंबर वन
साउदी ने नाइट राइडर्स के लिये सर्वाधिक दो विकेट चटकाये, हालांकि वह चार ओवर में 54 रन देकर टीम के सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे। उमेश ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि नरेन ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट चटकाया। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 43 रन दिये और उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई।