ऐप पर पढ़ें
IPL 2023 का पहला क्वालीफायर मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा? इस बात की पुष्टि आईपीएल के मौजूदा सीजन के 68वें लीग मैच के दौरान हो गई, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि प्लेऑफ में खेलने वाली अन्य दो टीमें कौन सी होंगी। हालांकि, अगर इस मैच का नतीजा लखनऊ के पक्ष में रहता है तो फिर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम का ऐलान जरूर हो जाएगा, लेकिन हारने पर स्थिति और भी ज्यादा जटिल हो जाएगी।
फिलहाल बात करते हैं क्वालीफायर 1 की जो चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। नियमों के मुताबिक, पहला क्वालीफायर उन दो टीमों के बीच खेला जाता है जो सीजन के अंकतालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं। इस लिहाज से नंबर वन टीम गुजरात टाइटन्स और दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। इस बात की पुष्टि उस समय हुई, जब कोलकाता की टीम ने रन चेज करते हुए 80 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर इस रन चेज में 82 रन पर तीन विकेट था। अगर इससे पहले टीम आउट हो जाती तो लखनऊ का नेट रन रेट 17 अंकों के साथ सीएसके से ज्यादा हो जाता, जो अब संभव नहीं है। इस वजह से सीएसके अंकतालिका में दूसरे स्थान पर होगी।
आईपीएल 2023 के शेड्यूल का ऐलान पहले ही हो चुका है और इस वजह से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मंगलवार 23 मई को क्वालीफायर 1 मैच गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। सीएसके का ये होम ग्राउंड है। ऐसे में टीम का पलड़ा भारी रहेगा, क्योंकि टीम वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। इसके अलावा चेन्नई को क्राउड का सपोर्ट भी मिलेगा। क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से क्वालीफायर 2 में भिड़ना होगा और उसे जीतकर फाइनल का टिकट मिलेगा।