IPL 2023 Qualifier 1 Scenario after SRH vs RCB Clash Gujarat Titans chennai super kings LSG and MI Chance

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

IPL 2023 Qualifier 1 Team Chances: आईपीएल 2023 फिलहाल उस मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां से हर मैच के साथ प्लेऑफ के समीकरण में बदलाव हो रहा है। साथ ही क्रिकेट फैंस की उत्सुकता क्वालीफायर-1 को लेकर भी बढ़ रही है, जिसका आयोजन 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (आरसीबी) ने गुरुवार को सनराइजदर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेकादर जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में पहुंच गई है। आरसीबी ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को पांचवें स्थान पर खिसका दिया है। आइए, जानते हैं कि इस वक्त क्वालीफायर-1 खेलने के किस टीम के कितने प्रतिशत चांस हैं?

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) क्वालीफायर-1 में एंट्री कर चुकी है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के 13 मैचों में 9 जीत और 4 हार के बाद 18 अंक हैं और वो शीर्ष पर काबिज है। उसके बाद दूसरी सबसे बड़ी दावेदार एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) है, जिसके पहला क्वालीफायर खेलने के 44 प्रतिशत चांस हैं। सीएसके ने 13 मैचों में 7 जीत हासिल की हैं और उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सीएसके के 15 अंक हैं। सीएसके को अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से भिड़ना है, जो पहले ही बाहर हो चुकी है।

क्वालीफायर-1 की रेस में तीसरी दावेदार लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसएजी) है। एसएसजी के 39 प्रतिशत चांस हैं। एलएसजी के भी 15 अंक हैं। लखनऊ ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है और 5 गंवाए हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मुंबई हैं, जिसके 9 प्रतिशत चांस हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली एमआई ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से सात में विजयी परचम फहराया। एमआई के 14 अंक हैं। मुंबई की आखिरी लीग मैच एसआरएच से टक्कर होगी। आरसीबी के क्वालीफायर-1 में पहुंचने के 8 प्रतिशत चांस हैं। आरसीबी ने 13 मैचों से 7 जीते और 6 हारे हैं। उसके 14 अंक हैं। आरसीबी अपने आखिरी लीग मैच में जीटी से टकराएगी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!