IPL 2023 Quinton de Kock make place in Lucknow Super Giants playing xi after long gap against Gujarat Titans

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने एक बदलाव करते हुए नवीन उल हक की जगह क्विंटन डिकॉक को एकादश में शामिल किया है। लखनऊ के स्टार बल्लेबाज क्विंटन को करीब 9 मैच के बाद मौका मिला है। दरअसल आईपीएल 2023 की शुरुआत में वह अपने देश दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच खेलने में बिजी थे। लेकिन अप्रैल के शुरुआत में आईपीएल से जुड़ने के बाद वह अपने मौके का इंतजार कर रहे थे। 

केएल राहुल के नेतृत्व में टीम के पास काइल मायर्स के रूप में एक दमदार सलामी बल्लेबाज है, जोकि शानदार फॉर्म में भी है, जिसकी वजह से डिकॉक की जगह नहीं बन पा रही थी। हालांकि राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले में चोटिल होने के बाद लखनऊ को सलामी बल्लेबाज की कमी खली है और इसी वजह से कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या ने क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। वहीं तेज गेंदबाज नवीन उल हक इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। 

क्विंटन डिकॉक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में 149 के स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए। लेकिन जारी सीजन में उन्हें अपने मौके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि आईपीएल के शुरू होने से पहले डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक जड़ा था।

गुजरात टाइटंस ने जोश लिटिल की जगह अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया है। लिटिल आयरलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने चले गए हैं। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब दो भाई किसी मैच में दो विरोधी टीमों की अगुवाई कर रहे हैं। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं।

डेविड वॉर्नर ने तोड़ दिया एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

टी20 क्रिकेट में यह सिर्फ तीसरा मुकाबला है जब दो भाई किसी मैच में विरोधी टीमों की अगुआई कर रहे हैं। इससे पहले हसी बंधु माइक और डेविड बिग बैश लीग में दो बार कप्तान के रूप में आमने-सामने आ चुके हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!