ऐप पर पढ़ें
सनराइ़जर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की रविवार को आईपीएल 2023 में टक्कर हुई। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान टीम ने 203/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान संजू सैमसन समेत तीन बल्लेबाजों ने राजस्थान के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। सैमसन वन डाउन आए और ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करने के बाद 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। यह सैमसन के आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक है।
सैमसन ने अपनी पारी के दौरान एक रिकॉर्ड भी बनाया। वह आईपीएल में एसआरएच के खिलाफ 700 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन की पारी का अंत 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ। उन्हें तेज गेंदबाज टी नटराजन ने अपने जाल में फंसाया। सैमसन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन सही से कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद लॉन्ग ऑन की बजाए मिडविकेट की तरफ चली गई और अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लपक लिया। वह 187 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (54) और यशस्वी जायसवाल (54) ने राजस्थान को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। बटलर छठे ओवर में पवेलियन लौटे। इसके बाद, यशस्वी और सैमसन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप की। यशस्वी 13वें ओवर में आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल (2) और रियान पराग (7) का बल्ला नहीं चला। शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में नाबाद 22 रन की पारी खेली और राजस्थान को 200 के पार पहुंचाया। उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा।