ऐप पर पढ़ें
अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और नूर अहमद आईपीएल 2023 में छाप छोड़ रहे हैं। दोनों गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा हैं। लेग स्पिन जोड़ी ने अब तक कई मैचों में जीटी के लिए कमाल किया है। राशिद ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। नूर ने 3 ओवर में 25 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। राशिद को उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते करामाती खान कहा जाता है। हालांकि, नूर ने आरआर के विरुद्ध मैच के बाद दिलचस्प खुलासा किया कि राशिद करामाती खान ही नहीं बल्कि गूगल खान भी हैं।
जीटी ने जयपुर में खेले गए मैच में आरआर को 9 विकेट से बुरी तरह रौंदा। गुजरात ने 17.5 ओवर में राजस्थान को 118 रन पर ढेर किया और फिर 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। मैच के बाद आईपीएल ने राशिद और नूर की बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं। राशिद हमवतन खिलाड़ी से पूछते हैं, ”नूर यह बताओ आईपीएल में कैस लगा रहा है। आपको दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में पहली बार खेलने का मौका मिला है। आप कैसे इंजॉय कर रहे हो।”
राशिद के सवाल के जवाब में नूर कहते हैं, ”मैं यहां काफी फन कर रहा हूं। मैं बहुत ही आभारी हूं कि मुझे इतनी बड़ी लीग और इतने बड़े लेवल पर खेलने का अवसर मिला। मैं इसलिए भी खुश हूं कि राशिद खान टीम में हैं। वह मेरे गूगल खान हैं।” नूर के इतना कहने के बाद राशिद बीच में मुस्कुराते हुए कहते हैं, ”मैं गूगल हूं। यह मुझे गूगल बोलता है। क्योंकि नूर जो कहता है, उसक जवाब देना पड़ता है। इसलिए मैं उसका गूगल हूं।” गौरतलब है कि 18 वर्षीय नूर ने 16वें सीजन में 6 मैच खेले हैं। उनके फिलहाल 10 विकेट हैं। वहीं, राशिद ने 10 मैचों में 18 शिकार किए हैं।