Breaking

IPL 2023 Rohit Sharma proved what he said earlier DC vs MI Clash on Seniors Need to Step Up

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार (11 अप्रैल) को आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई ने लगातार दो हार मिलने के बाद तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 6 विकेट से मात दी। दिल्ली के अरुण जेटली में खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसका नतीजा अंतिम गेंद पर निकला। मुंबई को 173 रन का लक्ष्य मिला, जिसके बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों के जरिए 65 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। रोहित की आईपीएल में 25 पारियों के बाद यह पहली फिफ्टी थी।

रोहित ने जो कहा, वो कर दिखाया

पांच बार की चैंपियन एमआई को पहले मैच में आरसीबी ने 8 जबकि दूसरे मुकाबले में सीएसके ने 7 विकेट शिकस्त दी। मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ 157/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद उसे 9 गेंद बाकी रहते हार का मुंह देखना पड़ा। रोहित ने धोनी ब्रिगेड से मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा था। उन्होंने मैच के बाद कहा था कि सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी उठानी होगी।

रोहित ने कहा था, ”मेरे साथ-साथ अन्य अनुभवी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेकर बल्ले से अधिक रन बनाने की जरूरत है। हम आईपीएल के तरीके को जानते हैं। हमें कुछ लय प्राप्त करने की जरूरत है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यह टीम के लिए मुश्किल होगा।” रोहित ने सीनियर के जिम्मेदारी उठाने वाली बात को अगले ही मैच में यानी डीसी के सामने साबित कर दिया। दिलचस्प बात यह रही कि शुरुआत उन्होंने खुद शानदार पारी खेलकर की। 

पहली जीत के बाद ये बोले रोहित

16वें सीजन में पहली जीत हासिल करने के बाद ‘हिटमैन’ बेहद खुश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कहा, ”मैच जीतना सबसे अहम है। हमारा मुंबई में कैंप था। हम पहले गेम से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। नतीजे अपने पक्ष में आने पर अच्छा लगता है। पहली जीत हमेशा स्पेशल होती है।” गौरतलब है कि मुंबई को चौथा मैच कोलाकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेला है। दोनों की टक्कर 16 अप्रैल को वानखेड़े में होगी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!