ऐप पर पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। गुवाहाटी में खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। वॉर्नर का ये फैसला गलत साबित होता लग रहा है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने बिना विकेट गंवाए पावरप्ले में ही 68 रन ठोक दिए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने अपने पहले ही ओवर में 20 रन लुटाकर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दमदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में खलील अहमद के खिलाफ जमकर रन बटोरे। जायसवाल ने पहले ही ओवर में चौकों की छड़ी लगा दी। यशस्वी ने खलील अहमद के ओवर में पांच चौके लगाते हुए कुल 20 रन बटोरे।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में कौन मारेगा बाजेगी, मोहम्मद कैफ ने बताया किस टीम का है पलड़ा भारी
यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर चौके जड़े। इसके बाद उन्होंने पांचवीं और छठी गेंद पर चौका मारा। इसी के साथ खलील अहमद आईपीएल 2023 में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन का दमदार आगाज किया था। पहले ही मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराया। हालांकि दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में 5 रन से मात दी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीजन के शुरुआत में काफी कमजोर नजर आ रही है। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा दिए हैं।