ऐप पर पढ़ें
पिछले साल खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने कई मंदिरों के दर्शन किए थे, जिसके बाद से उनके बल्ले से खूब रन निकले थे और लोगों का मानना था कि उनकी प्रार्थना सफल रही। एक बार फिर विराट कोहली एक मंदिर में अनुष्का शर्मा के साथ दर्शन करते हुए दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार को आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ टीम के मेंटर गंभीर के साथ हुई बहस के बाद कोहली मंदिर पहुंचे हैं। हालांकि कई लोगों का मानना है कि इस बार विराट कोहली फॉर्म को लेकर नहीं बल्कि मन की शांति के लिए दर्शन के लिए गए हैं।
एक मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आरसीबी बनाम एलएसजी आईपीएल मैच के दौरान गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ झगड़े के एक दिन बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली साथ में एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे है। गंभीर और कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इन दोनों के बीच 10 साल पहले आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मैच के दौरान भी झड़प हुई थी।
IPL 2023 से बाहर हुए केएल राहुल और जयदेव उनादकट, मुंबई में होगा इलाज
मैच खत्म होने के बाद बहस ने लिया विकराल रूप
मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया तथा आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया। इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया। इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया। तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल सहित उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका। इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे।