ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पंजाब के खिलाफ मैच में बतौर कप्तान खेलने उतरे कोहली ने 40 गेंद में पचास रन पूरे किए। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6500 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
बतौर कप्तान 6500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अगुवाई इस मुकाबले में विराट कोहली कर रहे हैं। नियमित कप्तान फाफ डुप्लेसी इंपेक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। विराट कोहली ने 47 गेंद में 59 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। विराट कोहली ने बैंगलोर के लिए बतौर कप्तान 141 मैचों में 4940 रन बनाए हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान कोहली के नाम 50 मैचों में 1570 रन है।
आईपीएल 2023 में विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। जारी सीजन में 6 मैच खेलते हुए कोहली ने 4 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने आईपीएल के 16वें सीजन के अपने पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 44 गेंद में 61 रन बनाए। अगले मैच में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 50 रन की पारी खेली और अब पंजाब के खिलाफ मैच में कोहली ने 47 गेंद में 59 रन का योगदान दिया।
विराट कोहली ने IPL में जड़े 600 चौके, ये कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी, डुप्लेसी के संग छुआ बड़ा कीर्तिमान
आईपीएल 2023 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
आईपीएल के जारी सीजन में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 142.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 279 रन बनाए हैं, जबकि उनके जोड़ीदार फाफ डुप्लेसी जारी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैच में 343 रन बनाए हैं।