ऐप पर पढ़ें
भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान ईडन गार्डन्स में मिले। सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की मिलने की तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोहली भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों से मैच के बाद मिले, जिसकी वजह से वह चर्चा में रहे थे। गौतम गंभीर से झगड़े के कारण और गांगुली से हाथ ना मिलाने की वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे मैच में कोहली और गांगुली साथ में दिखे थे।
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मंगलवार (9 मई) को आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला खेला जाएगा। मैच की पूर्व संध्या पर कोहली और सचिन की साथ मिलने की तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कोहली सचिन के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं।
एशिया कप को लेकर बुरा फंसा पाकिस्तान, BCCI के सपोर्ट में ये देश, PCB की नए प्लान पर नजर
मुंबई अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर है और अगर उसे आगे बढ़ना है तो उसके प्रमुख बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी की टीम अभी 10 मैचों में पांच जीत से 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। विराट कोहली शनिवार को आईपीएल इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत के बाद अपने 233वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले उनके नाम 6,988 रन थे। कोहली का परिवार और उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। उन्हें मैच से पहले अपने कोच के पैर छूते देखा गया।