ऐप पर पढ़ें
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पिछले सप्ताह एक दमदार पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरी। उनकी इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 205 रनों का पीछा करते हुए रिंकू ने लगातार 5 गेंदों पर पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। रिंकू ने अपनी इस दमदार पारी से अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी इस तूफानी पारी का दीवाना बना दिया।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने माना कि रिंकू की इस पारी से काफी चौंक गए थे और वह अपनी जिंदगी में ये कभी नहीं कर सकते हैं। रॉबिन उथप्पा ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कोहली से पूछा कि वह युवा खिलाड़ियों से कितने प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ये माना कि वह केकेआर के स्टार की बल्लेबाजी का स्तर देखकर चकित रह गए थे।
उन्होंने आगे कहा, ”जो युवा खिलाड़ी अब कर रहे हैं उसे देखना शानदार है। मैं ये करने के बारे में सोच भी नहीं सकता, जो ये खिलाड़ी कर रहे हैं। जैसे उस रात रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 5 छक्के मारे, जोकि शानदार है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आना और पांच छक्के लगाकर मैच जिताना, मेरा मतलब ये क्या लेवल है? इसलिए जो ये परिवर्तन हो रहा है बहुत अच्छा है। युवा खिलाड़ियों को अच्छा करते देखना शानदार है।”
RCB vs DC : बेंगलुरु में गरजा विराट कोहली का बल्ला, एक वेन्यू पर 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन ओवर में 48 रनों के टारगेट को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने आखिरी ओवरों में कुछ बड़े शॉट लगाकर मैच को अंतिम ओवर में पहुंचाया, जहां केकेआर को जीत के लिए 29 रन बनाने थे। उमेश यादव ने एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू को दी, जिसके बाद रिंकी ने यश दयाल के खिलाफ पांच गेंद पर पांच छक्के लगाए और केकेआर को शानदार जीत दिलाई। शुक्रवार को भी रिंकू ऐसा ही कमाल दोहराने करने के करीब थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 58 रन बनाए। लेकिन टीम 23 रन से हार गई।