ऐप पर पढ़ें
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी पारी खेलने के लिए डेविड वॉर्नर को लताड़ लगाई है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम लगातार तीन मैच गंवा चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को 200 के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार मैच नहीं जीत सकी। लगातार तीन हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंकतालिका में नौवें पायदान पर पहुंच गई है।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 118 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 65 रन बनाए। दिल्ली को इस मैच में 57 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब टीम के आखिरी पायदान पर पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने अगले मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है तो ये पक्का हो जाएगा। वॉर्नर की पारी से वीरेंद्र सहवाग काफी निराश हुए हैं। उन्होंने कहा कि वॉर्नर को कुछ ऐसा कहना पड़ेगा, जिससे वो दुखी हो।
सहवाग ने क्रिकबज से मैच के बाद बातचीत में कहा, ”डेविड, अगर आप सुन रहे हैं, कृपया अच्छा खेलो। 25 गेंद में 50 रन बनाए। जायसवाल से सीखो, उसने 25 गेंद में ऐसा किया। अगर आप ऐसा नहीं कर सके, तो आईपीएल में खेलने के लिए मत आओ।”
पृथ्वी शॉ ने IPL 2023 में लगाई ‘फ्लॉप पारियों की हैट्रिक’, तीनों मैचों में दिक्कत रही समान, ड्रॉप होने का खतरा मंडराया
उन्होंने कहा, ”ये टीम के हित में होता अगर डेविड वॉर्नर 30 रन पर आउट हो जाते। बजाए इसके कि 55-60 रन बनाते। रोवमैन पावेल और ईशान पोरेल जैसे खिलाड़ी पहले आ सकते थे और कुछ कर सकते थे। उनके लिए गेंदें नहीं बची थी और वे टीम में बड़े हिटर हैं।”