ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लीग राउंड के शुरुआती दौर में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मुंबई इंडियंस इस बार प्लेऑफ में भी पहुंच पाएगा, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने लीग राउंड के दूसरे दौर में ऐसा दमदार प्रदर्शन किया कि हर कोई बस देखता ही रह गया। मुंबई इंडियंस अब फाइनल में पहुंचने से महज एक कदम दूर है। एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 81 रनों से धो डाला। मुंबई इंडियंस की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का बड़ा हाथ रहा। मधवाल ने 3.3 ओवर में महज पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए। एलिमिनेटर मैच के बाद से आकाश मधवाल चर्चा का विषय बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लिश कमेंटेटर साइमन डुल ने इस गेंदबाज की तुलना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से की है।
आईपीएल 2023 में कमेंटरी के दौरान डुल ने कहा, ‘मधवाल का बॉलिंग एक्शन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली जैसा है।’ प्रोफेशन से मधवाल इंजीनियर हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून उनको आईपीएल तक ले आया। मुंबई इंडियंस से जुड़ने से पहले मधवाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन वहां उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
नए मौके की तलाश में मधवाल मुंबई इंडियंस तक पहुंचे। मधवाल ने इस दमदार प्रदर्शन के बाद कहा कि वह मुंबई इंडियंस में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करने नहीं बल्कि अपने मौके की तलाश में आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जब-जब मौका मिलेगा, वह तब-तब खुद को साबित करने के लिए पूरा दम लगाएंगे। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आज दूसरा क्वॉलिफायर मैच खेला जाना है। जीतने वाली टीम 28 मई को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी।