IPL 2023 Yuzvendra Chahal equals Lasith Malinga record for the second most IPL wickets

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट चटकाकर एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चहल के दमदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को आईपीएल 2023 के चौथे मैच में 72 रन से हरा दिया। 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर आईपीएल में 170 विकेट पूरे किए। आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और पर्पल कैप जीता था। आईपीएल के 16वें सीजन के अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर चहल ने दमदार शुरुआत की है। 

राजस्थान रॉयल्स के पहले मैच में चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रुक को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने मयंक अग्रवाल, आदिल रशीद और भुवनेश्वर कुमार को आउट किया। मैच में चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम हैं, जिन्होंने 161 मैच में 183 विकेट लिए हैं। चहल इस सीजन में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। उन्हें ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 14 विकेट की दरकरार है। 

आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, 6 हजारी बनने से 121 रन दूर, सिर्फ दो खिलाड़ी ही कर पा

मैच में तीसरा विकेट लेते ही वह टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। चहल के बाद अश्विन (287), पीयूष चावला (276), अमित मिश्रा (272) और जसप्रीत बुमराह (256) इस सूची में हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!