ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला गया, जो रोमांचक रहा। सीएसके ने सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी को 8 रन से मात दी। सीएसके ने 226/6 का स्कोर बनाया और आरसीबी को 218/8 पर रोक दिया। आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली (6) का बल्ला नहीं चला। वहीं, कप्तान फाफ डुप्लेसी (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने शानदार बल्लेबाजी की। बता दें कि टूर्नामेंट में शीर्षक्रम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी की बाकी बल्लेबाजी लाइनअप प्रभाव छोड़ने में असफल रही है।
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने आरसीबी को इसी दिक्कत को सुधारने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि डुप्लेसिस ब्रिगेड को सबसे ज्यादा परेशानी दिनेश कार्तिक के फिनिशर का रोल निभाने में नाकाम रहने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर कार्तिक अपनी फॉर्म हासिल नहीं कर पाते हैं तो पूरे सीजन में दिक्कत दूर नहीं होगी, जिससे आरसीबी की खटिया खड़ी हो सकती है।
44 वर्षीय जहीर ने जियो सिनेमा पर कहा, “फाफ और मैक्स ने जिस तरह बल्लेबाजी की, खासकर कोहली के जल्द आउट होने के बाद, हमें लगता है कि वे काफी दबाव में थे। अगर दिनेश कार्तिक मध्यक्रम में या फिनिशर के रूप में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकते, जिस तरह वह पहले खेले थे तो ये दिक्कत पूरे सीजन में बनी रहेगी, क्योंकि बाकी सभी अनुभवहीन हैं।”
गौरतलब है की विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बतौर फिनिशर जबर्दस्त छाप छोड़ी थी। उन्होंने 16 मैचों में 10 बार नाबाद रहते हुए 330 रन बनाए थे। उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 183.33 का रहा था। वहीं, कार्तिक मौजूदा सीजन में पांच मैचों में केवल 38 रन बना पाए हैं। वह दो मर्तबा शून्य पर पवेलियन लौटे। कार्तिक ने सीएसके के खिलाफ 14 गेंदों में 28 रन की पारी खेली और 17वें ओवर में आउट हो गए।