ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आगाज से पहले टीम इंडिया के सभी इंटरनेशनल मैच खत्म हो गए हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप भारत की ही मेजबानी में खेला जाना है और ऐसे में होम ग्राउंड पर सीरीज गंवाना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इस सीरीज के खत्म होते ही अब सबका ध्यान आईपीएल पर शिफ्ट हो जाएगा, ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को कड़ी चेतावनी दी है।
जानें, चेन्नई वनडे में कौन बना POM और किसे मिला POS का अवॉर्ड
गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की शानदार फील्डिंग के चक्कर में भारतीय बल्लेबाजों पर काफी दबाव बना और उन्होंने खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘जो दबाव बनाया गया था, उसके चक्कर में भारत को सिंगल भी नहीं मिल रहे थे। जब ऐसा होता है तो आप फिर ऐसे शॉट्स खेलते हैं, जिसके आप आदी नहीं होते हैं। यह ऐसी दिक्कत है कि इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, लेकिन हां अब आईपीएल शुरू होगा, इसको भूला नहीं जाना चाहिए। भारत कई बार इस तरह की गलती करता है कि चीजों को भूल जाता है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि वर्ल्ड कप का साल है और हमें फिर से ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ सकता है।’
SKY के ODI भविष्य पर बोले रोहित, बैटिंग ऑर्डर चेंज करने का बताया कारण
गावस्कर ने इसके अलावा कहा कि सलामी जोड़ी और विराट कोहली-केएल राहुल के अलावा कोई बड़ी साझेदारी निभा पाया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 9.1 ओवर में 65 रन जोड़े थे, जबकि विराट और केएल राहुल ने 69 रनों की साझेदारी निभाई थी। गावस्कर ने कहा, ‘जब आप 270 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपको एक साझेदारी 90-100 रनों की चाहिए होती है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग जबर्दस्त थी और उनकी गेंदबाजी भी शानदार थी। लेकिन उनकी फील्डिंग ने अंतर पैदा किया।’