22 की उम्र में IPS, 28 में इस्तीफा; अब वर्दी में नजर नहीं आएंगी बिहार की ‘लेडी सिंघम’
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक और आईपीएस अफसर ने नौकरी छोड़ दी है। तेज-तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है। काम्या ने पिछले साल इस्तीफा दिया था। उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह फैसला लिया है। इससे पहले, बिहार के सुपर कॉप शिपदीप लांडे ने भी आईजी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं और पढ़ाई में हमेशा से अच्छी थीं। उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। अगस्त 2024 में दिया था इस्तीफा काम्या मिश्रा ने पिछले साल अगस्त में आईपीएस की नौकरी छोड़ने का फैसला किया था। उस समय उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।
अब राष्ट्रपति ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी है। काम्या मिश्रा एक तेज-तर्रार पुलिस अफसर के तौर पर जानी जाती हैं। वह ओडिशा की रहने वाली हैं और बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थीं। उन्होंने 12वीं में 98% अंक हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। काम्या सिर्फ 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं थीं। उन्हें बिहार कैडर मिला था 2019 में बनीं थीं आईपीएस काम्या मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने 2019 में यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 172वीं रैंक हासिल की थी।
इसके बाद उनका चयन इंडियन पुलिस सर्विस में हुआ। शुरू में काम्या को हिमाचल कैडर मिला था। बाद में उनका ट्रांसफर बिहार कैडर में कर दिया गया। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अफसर हैं।
पारिवारिक वजहों से इस्तीफा काम्या मिश्रा के इस्तीफे की वजह पारिवारिक बताई जा रही है। उन्होंने निजी कारणों से नौकरी छोड़ने का फैसला किया है। इससे पहले, शिपदीप लांडे ने भी आईजी के पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें
देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
रितेश कुमार मिश्रा का दिघवारा थानाध्यक्ष के रूप में हुई तैनाती
ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को राहत, सशर्त स्कूल ले जा सकेंगे बच्चे
बिहार में अप्रैल में भीषण गर्मी, तापमान 40 डिग्री के पार
बगौरा में अगलगी की घटना के बाद दुकानदार पीड़ता से मिले विधायक व्यास सिंह।