आईपीएस विनय कुमार बनाए गए बिहार के नए डीजीपी, इतने साल का होगा कार्यकाल

आईपीएस विनय कुमार बनाए गए बिहार के नए डीजीपी, इतने साल का होगा कार्यकाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना, स्‍टेट डेस्‍क:

आईपीएस अधिकारी विनय कुमार बिहार के नए डीजीपी होंगे. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्तमान DGP आलोक राज की जगह लेंगे. आलोक राज का कार्यकाल 19 दिसंबर को खत्म हो रहा है. विनय कुमार 14 दिसंबर को वे चार्ज लेंगे. फिलहाल वह बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी हैं.

विनय कुमार ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार से मुलाकात की थी, तभी से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि तब कहा गया कि यह मुलाकात झंझारपुर में बन रहे एक थाने को लेकर हुए विवाद के संबंध में हुई है. बिहार सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग के पास विनय कुमार के नाम का प्रस्ताव भेजा था.

बताया जा रहा है कि दावेदारी की सूची में आलोक राज और शोभा अहोटकर का भी था.डीजीपी का प्रभार संभाल रहे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह-अध्यक्ष बनाया गया है. आलोक राज के पास निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भी जिम्मेदारी थी.

फिलहाल उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है.जितेंद्र सिंह गंगवार को विजिलेंस के नए डीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. होम मिनिस्ट्री की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि विनय कुमार को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बिहार के पद पर तैनात किया जाता है. उनका कार्यकाल दो वर्ष तब तक के लिए अनुमान्य किया जाता है.

यह भी पढ़े

70 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

घर में घुसकर तीन बच्चों की मां को मारी गोली, पुलिस बोली- प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या

ग्रामीणों ने संसद हमले के शहीदों को दीं श्रद्धांजलि

किसान चौपाल के समापन में किसानों को दी गई कृषि विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी

बदलते भारत के रघुनाथपुर में महीनों से सड़क पर बहता है नाला का पानी

पर्यटन विभाग के अभियंताओं ने तीतीर स्तूप की चारदीवारी के लिए किया स्‍थल निरीक्षण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!