इप्टा के कलाकारों की हुई बैठक
◆ कला के कलाकारों का सम्मान नहीं कर रही है सरकार
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार):
भारतीय जन नाट्य संघ भेल्दी इप्टा के बैनर तले राज्य के इप्टा महासचिव तनवीर अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख रूप से इप्टा के आदर्शों पर चर्चा की गई।सदस्यता एवं संगठन के विस्तार पर विशेष चर्चा हुई। भेल्दी इप्टा अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, कार्यकारी सचिव वकील राय राज्य बिहार राज्य परिषद के सदस्य अजय कुमार अजय वीरेंद्र बिहारी,मो शहजादा, असलम अली, वकील राय,डॉक्टर एन शर्मा,बसंत सिंह अजीत कुमार पाण्डेय, नागेन्द्र निराला, सुरेंद्र राय, पिम्पी कुमारी, रंजीता कुमारी, मुन्द्रिका राय, पंकज कुमार,विनोद राय मनोज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।भेल्दी इप्टा अध्यक्ष सह मुखिया रमेश कुमार यादव ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार कलाकारों का कद्र नहीं कर रही है। इसलिए धीरे-धीरे भारतीय पहचान बनाने वाली कला विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। अब कला को व्यवसायीकरण हो गया है। जिसके कारण भोजपुरी के गाना व फिल्मों में अश्लीलता काफी बढ़ गई है। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने भोजपुरी से अश्लीलता को समाप्त करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़े
थानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
थानों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
*शार्टशर्किट से लगी भीषण आग, सात रिहायशी झोपड़ियों सहित लाखों का सामान जलकर राख*
Raghunathpur के खुंझवा में 7 मार्च को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सह दवा वितरण शिविर