इप्टा के सदस्यों ने बापू के सहादत दिवस पर उनके चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय पंकज, भेल्दी/अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के भारतीय जन नाट्य संघ भेल्दी के तत्वधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सहादत दिवस मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि शिक्षक छात्र समाजिक कार्यकर्ताओ बुद्धिजीवियों ने भेल्दी चौक स्थित गांधी स्मारक पर बापू के आदम कद पर मालार्पण कर उनके चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भेल्दी इप्टा के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया रमेश राय ने बापू के प्रति अपनी भावनाओं का उद्गार किया कहा देश मे बापू के योगदान को भुलाया नही जा सकता।बापू ने देश को स्वतंत्रता के साथ सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाया।इन्होंने लोक गायिका देवी के रघुपति राघव राजा राम गीत प्रस्तुति पर माफी मांगनी पड़ी इस घटना को पूरी तरह भर्त्सना किया।राजद नेता डॉ अरुण कुमार ने कहा बापू स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, भारत को स्वतंत्रता दिलाया।
अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों को प्रोत्सहित किया।चम्पारण सत्याग्रह का नेतृत्व किया असयोग आंदोलन दांडी मार्च नमक सत्याग्रह कर देश के लिए आंदोलन किया।इस मौके पर पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित राजद नेता देवेंद्र शर्मा शिक्षक राजेन्द्र राय डॉ नागेनद्र शर्मा सुरेंद्र राय आनन्द किशोर वर्मा सुरेंद्र साह राम जिनिल सिंह जितेंद्र राय रिंता पाठक शहीद अंसारी अनुराधा वर्मा मनोहर राम शामिल थे मंच संचालन बीरेंद्र बिहारी ने किया।सभी ने रघुपति राघव राजा राज पतित पावन सीता राम ईश्वर अल्लहा तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
यह भी पढ़े
दलान में चोरी छिपे देशी शराब का कर रहे थे निर्माण, पुलिस ने धर दबोचा
मुख्य सचिव और डीजीपी हादसे की वजह तलाशने आज जाएंगे प्रयागराज, सीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट
30 श्रद्धालुओं के मरने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित
अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।
टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार
डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा
सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी