ऐप पर पढ़ें
वीवो के सब-ब्रांड iQoo ने भारत में iQoo 9 SE की कीमत घटा दी है। स्मार्टफोन को पिछले साल फरवरी में 8GB रैम मॉडल के लिए 33,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अब इसकी कीमत 3,000 रुपये कम कर दी है। प्राइस कट के बाद बेस वेरिएंट को 30,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि iQoo 9 SE दो मॉडल आता है, जिसमें 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट शामिल हैं। कंपनी ने फिलहाल 8GB रैम वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। फोन दो कलर में उपलब्ध है- स्पेस फ्यूजन और सनसेट सिएरा। नई कीमत ई-कॉमर्स साइट Amazon पर पहले ही दिखाई दे चुकी है।
iQoo 9 SE के बेसिक स्पेसिफिकेशन
जहां तक फीचर्स की बात है, iQoo 9 SE क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 1080×2400 पिक्सेल रेजॉल्यूशन के साथ 6.62 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है, जिसमें 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। फोटोग्राफी के लिए, iQoo 9 SE में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं। इसमें 13MP वाइड-एंगल लेंस और 2MP मोनोक्रोम लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन फ्रंट में 16MP कैमरा के साथ आता है।
धूम मचा देगा OnePlus का ये सस्ता 5G फोन, 108MP कैमरा और 67W चार्जिंग; 4 अप्रैल लॉन्च डेट
जैसा कि ऊपर बताया गया है, फोन 12GB रैम तक पैक करता है। यह 256GB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। iQoo 9 SE एंड्रॉइड 12 ओएस पर बेस्ड कंपनी के फनटच ओएस 12 पर चलता है। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन एक 5G डिवाइस है।
(कवर फोटो क्रेडिट-gsmarena)