ऐप पर पढ़ें
iQOO ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट iQOO Neo 8 Pro और Neo 8 को लॉन्च किया है। कंपनी के ये स्मार्टफोन प्रीमियम हार्डवेयर के साथ आते हैं। इनमें कंपनी पावरफुल चिपसेट दे रही है। इसके अलावा इन फोन में 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कंपनी के इन लेटेस्ट हैंडसेट्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी अपने नए स्मार्टफोन्स में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन्स में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। नए डिवाइस 16GB तक की LPDDR5x रैम और 512GB तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्श में आते हैं। नियो 8 प्रो में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट दे रही है। वहीं, नियो 8 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है।
नए हैंडसेट्स में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। नियो 8 प्रो में कंपनी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी दे रही है। वहीं, नियो 8 में अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा की जगह 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इन फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
बैटरी की बात करें तो फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को 15 मिनट में 75 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है। ओएस की जहां तक बात है, तो ये फोन Origin OS 3 पर काम करते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी तैयारी, बदलने वाला है विंडोज 11, बिंग पर ChatGPT
कीमत और उपलब्धता
आइकू नियो 8 और नियो 8 प्रो की एंट्री अभी चीन में हुई है। उम्मीद की जा रही है कि ये फोन भारत में भी जल्द एंट्री करेंगे। कीमत की बात करें तो आइकू नियो 8 सीरीज चीन में 2299 युआन (करीब 27 हजार रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ आती है।