ऐप पर पढ़ें
वीवो के सब-ब्रांड iQoo ने चीन में iQoo Pad लॉन्च कर दिया है। टैबलेट को iQoo Neo 8 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया है। नया टैब चार स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर से लैस है। टैब में 12GB तक रैम मिलती है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2.8K रिजॉल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और यह 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OriginOS 3 पर चलता है। कितनी है नए टैब की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
iQoo Pad के बेस 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,520 रुपये) है, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 34,045 रुपये) है और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 37,565 रुपये) है। टैब के टॉप ऑप द लाइन 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,090) है। नया आईकू पैड फिलहाल में वीवो चाइना ई-स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह इंटरस्टेलर ग्रे नाम के सिंगल कलर ऑप्शन में आता है।
अमेजन लाया 11 इंच का Tablet, फुल चार्ज में पूरे 14 घंटे तक चलेगा, बस इतनी है कीमत
iQoo Pad की खासियत
नए लॉन्च किए गए iQoo पैड में 2.8K रिजॉल्यूशन के साथ 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले एचडीआर 10 को भी सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्लस प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ओरिजिनओएस 3 पर काम करता है।
इस ऑफर पर टूट पड़े ग्राहक: ₹999 में 32 इंच TV, 300 Mbps ब्रॉडबैंड और 6 OTT
फोटोग्राफी के लिए, नए टैब में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए टैबलेट में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, डुअल-बैंड जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10000mAh की बैटरी है।
(कवर फोटो क्रेडिट-gsmarena)