ऐप पर पढ़ें
नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो iQOO Z7 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि कंपनी इस फोन को लिमिटेड टाइम ऑफर में 500 रुपये के अडिशनल कूपन डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। कूपन डिस्काउंट की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी। डिस्काउंट के बाद इस फोन को आप 18,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के लिए आपको TJz7500087E4 कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह धमाकेदार कंपनी के ई-स्टोर पर लाइव है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 6.38 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है।
इंजीनियरिंग नहीं आसान! JEE टेस्ट नें फेल हुआ ChatGPT, नेगेटिव मार्किंग
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर काम करता है। कंपनी इस को दो ऐंड्रॉयड अपडेट देगी। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन मिलेंगे।