ऐप पर पढ़ें
iQOO Z7x 5G का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी का यह फोन अब ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी ने अभी इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसी बीच यह गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर और दूसरी जानकारियां भी दी गई हैं। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले, 80 वॉट चार्जिंग और 6000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं डीटेल।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.64 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आएगा। फोन का मॉडल नंबर I2216 है। यह 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। ग्लोबल मार्केट के लिए कंपनी इस फोन का 6जीबी रैम वेरिएंट ऊीा प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर करने वाली है।
फोन के ग्लोबल वेरिएंट में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के में कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
16 हजार के 5G फोन पर 15 हजार का डिस्काउंट, अमेजन पर मिल रही तगड़ी डील
आइकू का यह अपकमिंग फोन 6000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन Funtouch OS 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोन की कीमत के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
(Photo: Thegioididong)