रामनगर में कांग्रेस जनों द्वारा लौह महिला स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी,19 नवंबर / रामनगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर आज लौह महिला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उक्त अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी हमेशा अपने बड़े वह कड़े फैसले के लिए जानी जाती थी जिसके चलते पूरी दुनिया उनके फैसलों को लोहा मानती थी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जाना इंदिरा गांधी का महत्वपूर्ण भूमिका थी स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी आयरन लेडी के नाम से मशहूर थी देश में उनकी एक अलग ही पहचान थी इंदिरा जी ने कई अहम फैसले लिए जो देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का कार्य किया वही आज कुछ सांप्रदायिक ताकते लगातार लोकतंत्र संविधान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कांग्रेस कार्यकर्ता स्वर्ग इंदिरा गांधी के पद चिन्हों पर चलते हुए लोकतंत्र में संविधान की रक्षा के लिए सदैव मजबूती के साथ खड़ा रहेगा यही सच्ची श्रद्धांजलि स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रति होगी।
बैठक में विपिन सिंह, डॉक्टर मलिक शाबिर रजा, राजेंद्र गुप्ता, हीरालाल, डॉक्टर इनाम रजा, इरफान खान, सतीश श्रीवास्तव, फैयाज अहमद एडवोकेट, इमरान मिर्जा, निजामुद्दीन वारसी, अनिल सिंह, मुकीम अहमद, रोजन अंसारी, संजय सिंह, विनोद कसेरा, रेफान आदि लोग उपस्थित थे।बैठक का संचालन सतनाम सिंह ने किया