Raghunathpur में नल जल में हुई अनियमितता : बिना अनुमति के दूसरे के जमीन में लगाया टंकी‚ बीडीओ से शिकायत
नल-जल का पाईप बिछाने के क्रम में निजी कुएं मिट्टी और कचड़े से दिया भर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले दूधनाथ भगत ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को नल-जल में हुई घोर अनियमितता व इनके जमीन में बिना अनुमति के जबरन नल-जल की टंकी बिठाने को लेकर शिकायत पत्र दिया है। दूधनाथ भगत ने दिए आवेदन में कहा है कि मैं हरियाणा में रहकर नौकरी पेशा करता हूं उसी का फायदा उठाकर वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य मनन राजभर के द्वारा मेरे जमीन में नल-जल की टंकी बैठा दी गई। साथ ही मेरे निजी कुएं को पाईप ले जाने के क्रम में क्षतिग्रस्त कर दिया गया व कुएं में मिट्टी और कचरा भी भर दिया गया।
हरियाणा से गांव आने के बाद जब मैंने वार्ड सदस्य मनन राजभर से इसके बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि सरकारी काम है मैं जहां चाहूंगा वही होगा। दुधनाथ भगत ने दिए आवेदन में कहा है कि जब से मैंने टंकी हटाने की बात की है तब से वार्ड सदस्य के द्वारा मुझे जान से मारने की बार-बार धमकी भी दी जा रही है। जिसके बाद उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया है कि जबरन बिठाए गए नल-जल की टंकी को मेरे जमीन में से हटाया जाए तथा दोषियों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
दूधनाथ भगत ने बताया कि 16 जून को जब प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत पत्र देने के लिए गए तब लिपिक हिमांशु कुमार सिंह के द्वारा पहले तो शिकायत पत्र लेने में आनाकानी की गई उसके बाद शिकायत पत्र लेने के बाद भी उनके द्वारा जानबूझकर 16 जून की बजाय 16 फरवरी 2021 की प्राप्ति तारीख आवेदन पर दर्ज की गई। आवेदन कर्ता का कहना है कि लिपिक हिमांशु कुमार सिंह के द्वारा जानबूझकर गलत तारीख दर्ज की गई है क्योंकि हो सकता है कि इस नल-जल के बंटवारे में इनकी भी संलिप्तता रही हो।
यह भी पढ़े
विश्वभर में कोरोना के 192.5 मिलियन मामले, 4.12 मिलियन मौतें.
हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थगित, राज्य सभा से TMC सांसद शांतनु पूरे सत्र के लिए निलंबित.
पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय वृंदावन में सुनाएंगे श्रीमद्भागवत कथा