डीपीआरओ के जांच में विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितता उजागर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों में जिले के अधिकारियों के द्वारा सरकार के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की भौतिक जांच की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता प्रखंड के सराय परौली पंचायत में जांच के लिए पहुचे थे।
जिमसें इन्होंने ने नल जल योजना, विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्रों को बारी बारी से जांच की।जांच में उन्होंने ने राजकीय मध्य विद्यालय रतन परौली,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सराय परौली का जांच किया।
जिसमें दो शिक्षक सीएल लेकर अनुपस्थिति थे।जबकि मध्य विद्यालय पनियाडीह परौली में बच्चों की उपस्थिति कम थी।वही आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 255 व 108 का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने सेविका व सहायिका से बच्चों को पढ़ाने के संबंध में सवाल किया ǃ
जिसपर सेविका व सहायिका के द्वारा उचित जबाब नहीं दिया गया।इसके बाद उन्होंने ने मनरेगा योजना से वार्ड संख्या 06 के पानी टंकी से लेकर सराय परौली बाजार तक हो रहे मिट्टी व ईटकरण कार्य का निरीक्षण किया। डीपीआरओ ने बताया कि जांच में जिन संस्थानों में अनियमितता पाई गई है उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को अनुशंसा करने की बात कहीं है ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः बहुआरा गांव में चुल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से पचास हजार की संपति जलकर राख
दुष्कर्म के शिकायत करने पर मां के डांटा,फिर बेटा कूदा कुंए में.
ऑल्टो के धक्के से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल
तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की पत्नी हसीन एक बार फिर सुर्खियों में क्यों है?