क्या प्री वेडिंग फोटोशूट फिजूखर्ची है?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शादी से पहले इन दिनों प्री वेडिंग भारतीय वैवाहिक संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है। मैदानी क्षेत्रों के बाद पहाड़ में भी लोग प्री वेडिंग को एक वैवाहिक रस्म की तरह उत्साह से मना रहे हैं। आर्थिक तौर पर सशक्त लोगों की देखादेखी गरीब वर्ग के युवा भी प्री वेडिंग की मांग कर रहे हैं, जो परिजनों की जेब का बोझ बढ़ाने का काम कर रहा है।
इन दिनों विवाह कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। जिला मुख्यालय से लेकर गंगोलीहाट, बेरीनाग, डीडीहाट सहित अन्य इलाकों में आए दिन विवाह की शहनाई गूंज रही हैं। अमूमन विवाह के एक-दो दिन पहले से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के घरों में शादी की रस्में शुरू होती हैं, लेकिन बदलते समय के साथ अब एक से दो हफ्ते पूर्व ही वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।
दरअसल प्री वेडिंग के नाम पर इन दिनों पहाड़ में एक नया प्रचलन शुरू हो गया है। इसके तहत शादी से पहले दूल्हे और दूल्हन का वेडिंग प्लानर अलग-अलग जगहों पर फोटोशूट और वीडियो रिकॉडिंग करवाते हैं। इसके लिए लोगों से 20 से 40 हजार रुपये तक शुल्क लिया जा रहा है।
वैडिंग प्लानर मनोज, संजय बताते हैं कि यहां होने वाले 100 शादियों में से औसतन 25 से अधिक लोग प्री वेडिंग करवा रहे हैं। लोगों को प्री वेडिंग की पांच मिनट की वीडियो, 30 सैकेंड की रिल्स सहित फोटो पैनड्राइव पर दी जाती हैं। एलबम बनाकर देने पर संबंधित से शुल्क बढ़ाकर लिया जाता है।
नैनीताल, रामनगर भी पहुंच रहे लोग
प्री वेडिंग के लिए सीमांत के लोग नैनीताल और रामनगर भी पहुंच रहे हैं। दीक्षा और अमित ने बताया कि स्थानीय चंडाक क्षेत्र में फोटो और वीडियो शूट के बाद वह नैनीताल पहुंचे। वहां भी उन्होंने शूट करवाया। उन्होंने बताया कि जनपद से बाहर आवाजाही करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।
शादी के पूरे शूट में 1लाख रुपये तक आ रहा खर्च
पूर्व में 30 से 40 हजार के खर्चे में विवाह का पूरा शूट हुआ करता था। विडियोग्राफ और फोटोग्राफर विवाह की एलबम और वीडियो सीडी, पैनड्राइव बनाकर देते थे, लेकिन वर्तमान में प्री वेडिंग के प्रचलन के बाद एक विवाह के शूट पर खर्चा 80 से एक लाख रुपये तक भी आ रहा है। वैडिंग प्लानर पैकेज के आधार पर विवाह कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं।
शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार वालों, दोस्त और रिश्तेदारों की खूब तस्वीरें क्लिक होती हैं। शादी के हर एक फंक्शन की याद को ताजा करने के लिए कैमरामैन या ड्रोन पूरी शादी को अपने कैमरे में कैप्चर करते हैं। शादी के बाद आप इन तस्वीरों को देख अपने खास दिन को याद करते हैं लेकिन अब एक नया ट्रेंड आ गया है, वह है प्री-वेडिंग फोटोशूट का।
शादी में तो कपल के साथ परिवार और रिश्तेदार सभी तस्वीरों में होते हैं। पति-पत्नी के कपल पोज कम ही हो पाते हैं। होते भी हैं तो एक ही तरह के कपड़ों, जिसे वह शादी के समय पहनते हैं, उसी में सारी तस्वीरें बन जाती हैं। लेकिन शादी से पहले होने वाले दूल्हा और दुल्हन अपनी कपल तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। रोमांटिक माहौल में प्यार जताते या एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए अपने मनपसंद पोज देते हैं।
ये सब वह प्री वेडिंग फोटोशूट में करते हैं। अब सवाल है कि कपल प्री-वेडिंग फोटोशूट कहां कराएं? इसके लिए कई खूबसूरत और रोमांटिक जगहें हैं, जहां शादी से पहले कपल अपनी तस्वीरें क्लिक करवा सकती हैं। ये लोकेशन प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए परफेक्ट हैं।
- यह भी पढ़े……………
- दो घरों से नगदी समेत लाखों के जेवर की हुई चोरी
- बिहार में केके पाठक ने जिलों के DEO-DPO का रोका वेतन
- सरयूपार गांव में लगा आग कई गांवों में पसरा
- बसंतपुर सीएचसी में कुमकुमपुर के मठियां निवासी गजेंद्र ने अपनी पत्नी की 9 वीं पुण्यतिथि के दिन अस्पताल में उपचार स्वरूप व्हील चेयर का किया दान