क्या नाजिम है असली खलनायक?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उदयपुर में जिस कन्हैयालाल को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर सिर काटकर मार डाला गया वह तो स्मार्टफोन ठीक से चलाना भी नहीं जानता था। विवादित पोस्ट उसके बेटे से से गलती से हो गया, जब वह गेम खेल रहा था। यह बातें खुद कन्हैया ने धमकी की शिकायत करते हुए पुलिस को बताईं थीं। इस शिकायत के मुताबिक, कन्हैया ने कहा था कि उसके पड़ोसी नाजिम ने ही उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और ग्रुप्स में उसका पोस्ट वायरल किया। नाजिम भी उन लोगों में शामिल था जो उसके दुकान की रेकी कर रहे थे। कन्हैया ने पुलिस से अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की थी। यह शिकायती लेटर कन्हैयालाल ने धानमंडी पुलिस थाने के थानाधिकारी के नाम लिखी थी।
महोदय,
1- यह कि आज से 5-6 दिन पूर्व मेरे बच्चे द्वारा मोबाइल पर इंटरनेट के माध्यम से गेम खेलते समय अचानक फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट हो गया था, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी। लेकिन दो दिन बाद दो व्यक्ति मेरी दुकान पर आए मुझसे मेरा मोबाइल मांगा और कहा कि हमारे मोबाइल में बैलेंस नहीं है, हमें किसी को कॉल करना है तो हमें आपका मोबाइलचाहिए। जिस पर मेरे द्वारा उन्हें मोबाइल दे दिया, परन्तु उनके द्वारा मुझे बताया गया कि आपके मोबाइल से एक पोस्ट शेयर हुई है, आपको पता है क्या तो मेरे द्वारा उन्हें कहा गया कि मुझे मोबाइल चालाना नहीं आता है। मोबाइल सिर्फ मेरा बच्चा गेम खेलने के लिए लेता है। तो उनके द्वारा मेरे मोबाइल से पोस्ट डिलीट कर दी गई और कहा गया कि आइंदा ऐसा मत करना।
2-यह कि शनिवार 11-06-22 को मुझे पुलिस थाना धानमंडी से फोन आता है कि आपके खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज हुई है। आप थाने में आ जाओ। जब मैं थाने में गया तो प्रार्थी नाजिम पुत्र नईम रिपोर्ट दर्ज कराई, वह मेरा पड़ोसी ही था। उसके द्वारा मुझे बताया गया कि मैंने रिपोर्ट अपने समाज के दबाव में आकर करी है, बाकि मुझे पता है कि आपको मोबाइल चलाना नहीं आता है और आप यह पोस्ट नहीं कर सकते हैं।
3- यह कि नाजिम व उसके साथ अन्य 5 लोग तीन दिन से मेरी दुकान की रेकी कर रहे हैं और मुझे दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं। सुबह शाम मेरी दुकान के बाहर 5-7 लोग रोज चक्कर काट रहे हैं और मुझे पता चला कि वह सब मेरी दुकान खुलते ही मारने की कोशिश करेंगे। चूंकि नाजिम और इसके साथ अन्य 4-5 लोगों ने मेरा नाम और फोटो उनके समाजग्रुप में वायरल कर दिया है और सबको कह दिया है कि ये व्यक्ति अगर कहीं रास्ते पर दिखे व दुकान पर आए तो इसे जान से मार देना। चूंकि इसने एक आपत्तिजनक पोस्ट की है, इनके द्वारा मुझे दुकान नहीं खोलने का दबाव बनाय जा रहा है, अगर मेरे द्वारा दुकान खोली जाएगी तो ये सब लोग मुझे जान से मार देंगे।
अत: आप श्रीमान से निवेदन है कि नाजिम व उसके साथीगण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और मुझे दुकान खोलने दी जाए और मेरी जानमाल की सुरक्षा प्रदान की जाए।
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल के शव का राजकीय एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। घर पर बड़ी संख्या में जुटी भीड़ और नारेबाजी के बीच परिजनों के चीत्कार से इलाका गूंज उठा। इस बीच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हमलावरों की क्रूरता सामने आई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक कातिलों ने धारदार हथियारों से कन्हैया पर 26 वार किए थे। उनके शरीर पर 13 कट के गहरे घाव पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर गर्दन के आसपास हैं। बताया जा रहा है कि गर्दन को शरीर से अलग करने की पूरी कोशिश की गई थी।
इस बीच जब कन्हैया का शव घर पहुंचा तो लोगों ने कन्हैया अमर रहें, हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए। परिजनों ने भी जान के बदले जान की मांग की। रोती हुई कन्हैया की बहन ने कहा, ”जिस तरह मेरे भाई को काटा उसी तरह दोषियों को भी काट डाला जाए।” भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट से आहत होकर कट्टरपंथियों ने कन्हैयालाल को धमकी दी थी और उसके कत्ल का ऐलान किया था। मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के शख्स ने मंगलवार शाम कन्हैया की बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने पूरी घटना को कैमरे में भी कैद किया। दोनों आरोपियों को राजसमंद में गिरफ्तार कर लिया गया।
- यह भी पढ़े……
- दरौली मुखिया संघ का पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा
- सीवान के दो मजदूरों की कश्मीर के पुलवामा में काम करने के दौरान गिरने से हुई मौत
- बिहार में एआइएमआइएम के चार विधयकों ने थामा राजद का दामन, अब 80 विधायको के साथ राजद बनी नंबर वन पार्टी.
- उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को, 5 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना.