क्या देश शक्तिशाली है अगर है तो ये दिखाने का समय आ गया है- मोहन भागवत
यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है-संघ प्रमुख
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मोहन भागवत ने कहा, “अगर हम एकजुट हैं तो कोई भी हमारी ओर बुरी नीयत से देखने की हिम्मत नहीं करेगा और अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी आंखें फोड़ दी जाएगी। हमें कड़ी जवाबी कार्रवाई की उम्मीद है।”‘जरूरत पड़ने पर शक्ति दिखाने की है जरूरत’
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “घृणा और शत्रुता हमारे स्वभाव में नहीं है लेकिन चुपचाप नुकसान सहना भी हमारा स्वभाव नहीं है। एक सच्चे अहिंसक व्यक्ति को शक्तिशाली भी होना चाहिए। अगर शक्ति नहीं है तो कोई विकल्प नहीं है। लेकिन जब शक्ति होती है, तो जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल भी होना चाहिए।”
संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि यह किसी पंथ या संप्रदाय की लड़ाई नहीं है। अभी जो लड़ाई चल रही है यह धर्म और अधर्म की लड़ाई है। उन्होंने मुंबई में आयोजित पंडित दीनानाथ मंगेशकर की 83 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए यह बात कही।
असुरों का अंत करना है तो अष्टभुजाओं की शक्ति होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि हमारे यहां धर्म पूछकर किसी को नहीं मारा जाता लेकिन कट्टरपंथियों ने पहलगाम में जो उत्पात किया, धर्म पूछकर मारा, हिंदू कभी ऐसा नहीं करेगा। लेकिन अपने संप्रदाय को लेकर गलत मतलब निकालने वाले कट्टरपंथी ऐसा करेंगे इसलिए देश ताकतवर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सभी दुखी हैं, सबका मन दुखी है, सब परिवार जनों के दुख में हम सब सहभागी हैं। लेकिन हमारे मन में गुस्सा है और होना भी चाहिए क्योंकि असुरों का अंत करना है तो अष्ट भुजाओं की शक्ति होनी ही चाहिए।
कुछ ऐसे लोग हैं जो नहीं सुधरते
उन्होंने आगे कहा ‘सृष्टि की कुछ चीजे हैं जिसको सुधारना पड़ता है, लेकिन सृष्टि में कुछ ऐसे लोग हैं जो नहीं सुधरते है क्योंकि जो शरीर बुद्धि मन उन्होंने धारण किया है उसमें अब परिवर्तन संभव नहीं है।’ संघ प्रमुख ने उदाहण देते हुए कहा, ‘जैसे रावण वेद शास्त्र संपन्न था लेकिन जो शरीर उसने धारण किया था उसमें वो बदलने को तैयार नहीं था, मतलब जब तक रावण दूसरा जन्म नहीं लेता, ये शरीर नहीं छोड़ता, तब तर्कों से सुधरेगा नहीं, मतलब रावण सुधरना चाहिए इसलिए श्री राम ने उसका वध किया।’
दुष्ट लोगों का वध होना चाहिए
हम लोग ऐसे ही हैं जो सबको स्वीकार करते हैं। सब अच्छे हैं। लेकिन हमारे देश की सेना है क्यों सेना है? अगर हम सोच ले कि अब सेना की जरूरत नहीं है, कोई युद्ध नहीं होगा। अगर गफलत में रहे तो 1962 में प्रकृति ने हमें एक पाठ सिखाया। अब हम रक्षा के बारे में एक से बढ़कर एक अच्छा होने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए ऐसे दुष्ट लोगों का वध होना चाहिए। पहलगाम की घटना से क्रोध है और अपेक्षा भी है। अपेक्षा पूरी होगी मुझे ऐसा लगता है।
हम लोग ऐसे ही है सबको स्वीकार करते है सब अच्छे है लेकिन हमारे देश की सेना है क्यों सेना है ,हम सोच ले कि अब सेना की जरूरत नहीं है अब सेना की कोई जरूरत नहीं है कोई युद्ध नहीं होगा और अब गफलत में रहे तो 1962 में प्रकृति ने हमें एक पाठ सिखाया अब हम रक्षा के बारे में एक से बढ़कर एक अच्छा होने की कोशिश कर रहे है ऐसे दुष्ट लोगों का वध होना चाहिए क्रोध है और अपेक्षा भी है मुझे और अपेक्षा पूरी होगी ऐसा लगता है मुझे।
तिरछी नजर करके देखने की किसी की हिम्मत नहीं होगी
संघ प्रमुख ने एकता पर जोर देते हुए कहा, ‘कलियुग में संघ शक्ति का मतलब होता है एकत्र होना, साथ रहना ही एक शक्ति है। और ऐसे समय में जो संताप होना चाहिए उसमें कोई जात-पात, धर्म संप्रदाय नहीं देखता। कहीं से भी किसी भी प्रांत से ऐसी बात आई नहीं। मूल बात ये है कि सब भूलकर हम देश की प्रतिष्ठा के लिए खड़े हैं। ये स्वभाव से होता है। अगर ऐसा हुआ तो तिरछी नजर करके देखने की किसी की हिम्मत नहीं होगी और किसी ने देखा तो उसकी आंख भी फूटेगी
ऐसी घटना हो ही नहीं
उन्होंने कहा, ‘अपने अगल बगल के लोगों को देखना चाहिए कि उसमें अच्छी बात कौन सी है। अच्छी बातें हमको बड़ा करेंगी। ऐसा प्रोत्साहन देना चाहिए हमें अपने मित्र को। मतलब साफ है कि जो रावण नहीं है वो सब अच्छे थे और जो रावण है उसे भगवान राम देख लेंगे। अभी ऐसा प्रसंग होता है कि कुछ होता है तो हम उत्तर देते हैं। दमदार उत्तर देते हैं। इस बार भी ऐसा ही उत्तर मिलेगा ऐसी अपेक्षा हम करते हैं। परंतु ऐसा प्रसंग हो फिर हम उत्तर दें, ऐसा होने का क्यों?..ऐसा प्रसंग हो ही न।’
- यह भी पढ़े…………..
- पैसे के लिए नहीं भटकेंगे आतंकी हमले के पीड़ित
- वैशाख मास शिवरात्रि 26 अप्रैल शनिवार को।
- आज से सभी उच्च मध्य विद्यालयों में होगा मशाल खेल प्रतियोगिता