क्या बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति है?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भाजपा ने बंगाल में बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। पार्टी ने हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं की ओर इशारा किया है, जिससे राज्य के निवासी डरे हुए हैं। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बढ़ती अशांति को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। यह तेजी से बांग्लादेश में देखी गई हिंसक घटनाओं जैसी हो रही है।
मुर्शिदाबाद की घटना पर रिएक्शन
अमित मालवीय का यह बयान मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसक घटना के बाद आया है। उन्होंने बताया कि कैसे ममता बनर्जी के समर्थकों ने नवादा ब्लाक में स्थित पटिकाबारी बाजार में हिंदुओं के स्वामित्व वाली दुकानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
अमित मालवीय ने लिखा- कुछ ही घंटे पहले ममता बनर्जी के चरमपंथी समर्थकों ने मुर्शिदाबाद जिले के नवादा ब्लॉक में हिंदुओं की दुकानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। यह कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले 48 घंटों में मंदिरों को अपवित्र किए जाने की कई खबरें सामने आई हैं, जो हिंसा की व्यापक प्रकृति को रेखांकित करती है।
ममता ने विधानसभा की कुल 294 सीटों में से 215 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। सीएम ने कहा कि इस बार उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भाजपा को पहले जितनी सीटें भी जीतने नहीं देगी।
भाजपा पर बरसीं ममता
बता दें कि भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीती थीं। ममता ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, हम अगले बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 में से 215 से अधिक सीटें जीतेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा की संख्या में और गिरावट आए।
इस बार भाजपा की जमानत भी जब्त होगी
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए टीएमसी अध्यक्ष ने पिछले चुनावों में भाजपा के नारों को याद किया। ममता ने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने ‘200 पार’ कहा था, लेकिन हार गए। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने ‘400 पार’ का दावा किया, लेकिन वे बहुमत भी हासिल नहीं कर सके।
ममता ने कहा कि अभिषेक बनर्जी ने दो-तिहाई बहुमत हासिल करने की बात बिलकुल सही कही, लेकिन हमें इससे भी बड़ी जीत सुनिश्चित करनी होगी। इस बार, भाजपा उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त होगी।
उधर, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए निर्णायक जीत सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बंगाल के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई शुरू हो गई है। हमें टीएमसी की जीत सुनिश्चित करनी चाहिए और ममता बनर्जी को लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।