Ishan Kishan jokes about Suryakumar Yadav outshining him after PBKS vs MI IPL 2023 Match – सूर्यकुमार यादव से दुखी हैं ईशान किशन?, बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी प्राप्त किया। हालांकि, उनसे ज्यादा लाइमलाइट और क्रेडिट सूर्यकुमार यादव को मिला, जिससे ईशान किशन दुखी हैं। ईशान किशन ने 41 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली थी, जबकि सूर्या ने 31 गेंदों में 66 रन बनाए। मैच के बाद ईशान ने कहा है कि जिस दिन मैं बड़ी पारी खेलता हूं, उस दिन आप सारा क्रेडिट ले जाते हैं। 

आईपीएल की वेबसाइट पर मैच के बाद की एक वीडियो में ईशन और सूर्यकुमार यादव मैच के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ईशान कहते हैं, “जब आप स्ट्रैटेजिक टाइमआउट से ठीक पहले एक ओवर में सैम करन को हर जगह हिट कर रहे थे, तो मैं सोच रहा था – जिस दिन मेरा अच्छा इनिंग आता है, उस दिन ये पूरा क्रेडिट ले जाते हैं यार। इस तरह लोग मेरे बारे में बात नहीं करेंगे।”   

ईशान किशन ने आगे मैच को लेकर गंभीरता से बात करते हुए कहा, “शुरुआत अच्छी रही। महत्वपूर्ण चरण के दौरान आप बल्लेबाजी करने आए और अच्छे शॉट खेलने लगे। इससे मुझ पर दबाव कम हुआ। वह खेल में एक बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट था और मुझे एक कंफर्ट जोन मिला। यही कारण था कि मैं अपना नैचुरल गेम खेल सकता था।” ईशान किशन ने 7 चौके और 4 छक्के जड़े, जबकि सूर्या ने 8 चौके और 2 छक्के अपनी 66 रनों की तूफानी पारी में जड़े और लगातार दूसरी बार 200 प्लस का टारगेट चेज किया।  

एमएस धोनी की ईगो के साथ खेले थे गौतम गंभीर, इरफान पठान ने क्यों कह दी ऐसी बात

इस वीडियो में ईशान किशन ने यह भी खुलासा किया कि सूर्यकुमार पिछले कुछ दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे और लगातार फिजियो के संपर्क में थे। मैच के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता थी। इस बारे में सूर्या ने बताया, “मैं फिजियो को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मुझे मैच के लिए तैयार करने के लिए पिछले 48 घंटों में काफी मेहनत की, यहां तक कि अपनी नींद का त्याग भी किया।” 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!