ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालिफायर मुंबई इंडियंस के लिए किसी भी तरीके से अच्छा नहीं रहा। एक तरफ जीटी से मिली करारी हार के बाद उनके 6ठें खिताब जीतने का सपना टूटा, वहीं टीम के कई खिलाड़ी भी मैच के दौरान चोटिल हुए। इन सब में सबसे गंभीर चोट विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लगी। गुजरात टाइटंस की पारी के 16वें ओवर के बाद घटी। क्रिस जॉर्डन अपना ओवर पूरा करने के बाद कैप पहन रहे थे, इस दौरान उनके बगल से गुजर रहे ईशान किशन की आंख पर इंग्लिश गेंदबाज की कोहनी लग गई। जॉर्डन से टकराने के बाद किशन मैदान पर ही बैठ गए। इस दौरान फिजियो मैदान पर आए और जब उन्हें सब ठीक नहीं लगा तो वह इस सलामी बल्लेबाज को मैदान से बाहर ले गए।
सूर्यकुमार यादव अगर 6 छक्के भी मार देते तो फर्क नहीं पड़ता, जानें क्यों मोहित शर्मा ने दिया ये बयान
गुजरात टाइटंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शतक के दम पर मुंबई के सामने 234 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करने जब रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन नहीं उतरे तो हर किसी को उनकी चोट की गंभीरता के बारे में पता चला। रोहित के साथ पारी का आगाज नेहाल वडेरा ने किया था जो फ्लॉप साबित हुए।
लगातार विकेट गिरने के बाद ईशान किशन के कनकशन रिप्लेसमेंट के रूप में एमआई ने विष्णु विनोद को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। आईपीएल में कनकशन का नियम तो 2020 में आ गया था, मगर इस साल इस नियम का पहली बार इस्तेमाल हुआ।
वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL 2023 के टॉप 5 बैटर, जानिए क्यों नहीं है कोहली और गिल का नाम
मैच खत्म होने के बाद ईशान किशन बाकी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर हाथ मिलाते जरूर नजर आए, मगर अभी तक उनकी चोट पर कोई अधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।
बता दें, किशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अगर उनकी यह चोट गंभीर पाई जाती है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है।